बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत आठ लाख की चोरी

बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत आठ लाख की चोरी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र स्थित पिरारी गांव में बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकद एवं आभूषण समेत 8 लाख रुपए चोरी की घटना को दिया अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरारी गांव में एक बंद घर को बदमाशो ने निशाना बनाया जहा घर के पीछे से प्रवेश कर लगभग 7 लाख रुपए का आभूषण व एक लाख रुपए नकद राशि की चोरी की है.

घटना की जानकारी पीड़ित को तब लगी जब वह मुज्जफरपुर से घर पहुंच दरवाजा खोल घर में प्रवेश किया, जैसे ही घर में प्रवेश किया घर में सामान सहित आभूषण का खाली डब्बा बिखरा पड़ा हुआ था. जिस पर घर में रखे सामानों की तलाशी ली तो पीड़ित के होश उड़ गए. अलमीरा में रखे गए 7 लाख रुपए का आभूषण गायब था।साथ ही एक लाख रुपए जो घर का मरम्मती के लिए रखा था वह भी गायब थी.

पीड़ित घटना की जानकारी सर्व प्रथम आस पड़ोस के लोगो को दिया. जिसके बाद आस पास के लोग एकत्रित हो गए. जिसके बाद डेरनी थाना पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का मुआयना करने के साथ आस पड़ोस के लोगो से भी जानकारी प्राप्त किया. जिसके बाद पिरारी गांव निवासी कुमार अनिल के पुत्र प्रभात रंजन ने डेरनी थाने को लिखित आवेदन दिया जहा अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात बताई.

पीड़ित ने बात चीत के दौरान बताया कि बीस रोज पूर्व घर से मुज्जफरपुर गए थे. जहा रहकर बी बी ए का पढ़ाई करता हूं. आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर आए थे. जैसे ही घर में प्रवेश किया समान व आभूषण का खाली डब्बा बिखरा देख मेरा होश उड़ गए. मेरे माता पिता जीवन यापन के लिए पटना में रहते हैं साथ ही दो अन्य चाचा और उनके परिवार भी जीवन यापन को लेकर पटना व रांची रहते हैं.

सभी का मिलाकर सात से आठ लाख रुपए का आभूषण व एक लाख रुपए जो घर का मरम्मती के लिए रखा गया था वह भी गायब है. जिसकी सूचना हम परिवार के सभी लोगो को सूचित कर दिया हूं. साथ ही पुलिस को आवेदन अविलंब उचित करवाई करने का आग्रह किया हूं. उक्त मामले में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रिंकी कुमारी ने बताई की चोरी की बरदात एक माह पूर्व हुई या दो माह यह कहा नही जा सकता.

पुलिस अपने स्तर से मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. जल्द ही घटना की खुलासा कर शामिल बदमाशो को गिरफ्तार कर ली जाएगी और मामले की उद्भेदन कर ली जाएगी. जबकि पीड़ित ने बताया कि बीस रोज पूर्व सब कुछ ठीक ठाक था. हम बीस रोज पूर्व घर आए थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़