बच्चों के वि’वाद में पक्षों में ब’वाल ; बच्चा और महिला सहित डेढ़ दर्जन जख्मी ; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

बच्चों के वि’वाद में पक्षों में ब’वाल ; बच्चा और महिला सहित डेढ़ दर्जन जख्मी ; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठीकहा मरीचा गांव में छोटे बच्चों के विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडेचलने लगे. जिसमें जहां एक युवक का बाया हाथ टूट गया वहीं इस मारपीट में बच्चे और महिला समेत डेढ दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें गंभीर रूप से जख्मी एक परिवार के 2 बच्चे एवं एक पुरुष को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बता दे कि बच्चों के बीच विवाद बीते दिन सोमवार को हुआ था और मामला शांत हो गया था.

लेकिन एक पक्ष के लोगों ने आज संध्या अचानक लाठी-डंडे से जक परिवार पर हमला कर दिया और मामला दो पक्षों का हो गया. फिर क्या था, दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. हालांकि इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस ने गांव में कैंप करना शुरू कर दिया है. वही स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इस विवाद में एक पक्ष के 10 लोग जख्मी हो गए जबकि दूसरे पक्ष में 6 लोग जख्मी हैं. जख्मी में एक पक्ष से स्थानीय थी कहां मोर्चा गांव निवासी विश्वनाथ साह का पुत्र बालेश्वर साह, अरुण साह, गौतम साह, कविता कुमारी, रोशनी कुमारी, साक्षी कुमारी, शेखर साह, खुशी कुमारी, निशा कुमारी, राजीव कुमार व किरण देवी शामिल हैं.

वहीं दूसरे पक्ष के ठीकहा मरीचा निवासी सदेर आलम, नूर आलम, महताब आलम, मोहम्मद इबरुद्दीन, अफसाना खातून, आवतरी खातून शामिल हैं.सभी जख्म को गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां बालेश्वर साह, साक्षी कुमारी एवं राजीव कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां जांच उपरांत पाया गया कि बालेश्वर साह का बाया हाथ टूट गया है. घटना की सूचना की मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी के साथ गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने में जुट गई. वही इस तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप भी कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़