बरेली के आभूषण व्यवसायी से छपरा में लूट मामले में पुलिस टीम व्यवसायी को लेकर आरा और भोजपुर में कर रही छापेमारी ; पुलिस की वर्दी में लूट प्रशासन के लिए बना सिर दर्द

बरेली के आभूषण व्यवसायी से छपरा में लूट मामले में पुलिस टीम व्यवसायी को लेकर आरा और भोजपुर में कर रही छापेमारी ; पुलिस की वर्दी में लूट प्रशासन के लिए बना सिर दर्द

CHHAPRA DESK – छपरा में बरेली के आभूषण व्यवसायी अभिलाष वर्मा से 5 लाख नकद एवं करीब डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण लूट के बाद पुलिस हरकत में आई. वहीं व्यवसायियों के आक्रोश और एसपी को सौंपे गए ज्ञापन के बाद सदर डीएसपी एमपी सिंह, एसआईटी से अरुण कुमार अकेला एवं विजय कुमार सिंह के साथ पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ की.

इस क्रम में गठित टीम ने सबसे पहले उक्त व्यवसायी को साथ लेकर मंडल कारा एवं कारा अधीक्षक के आवास के समीप जांच पड़ताल के क्रम में उनसे विस्तृत जानकारी हासिल की.

वहीं इस बात की सूचना आभूषण व्यवसायी चंदन कुमार के द्वारा सांसद राजीव प्रताप रूडी को टेलीफोन पर दी गई. जिसके बाद उनके द्वारा जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. तदुपरांत पुलिस ने उस व्यवसायी को साथ लेकर छपरा-आरा पुल पहुंची, जहां छानबीन के बाद पुलिस टीम सीधे आरा और भोजपुर के लिए रवाना हुई है और वहां देर रात तक छापेमारी जारी थी.

इस घटना को लेकर व्यवसायियों में यह उम्मीद जगी है कि पुलिस इस घटना का उद्भेदन कर लेगी. वैसे यह घटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि पुलिस लिखी बोलेरो सवार चार पुलिस की वर्दी में एक सादे वर्दी में अपराधियों के द्वारा इस घटना को शहर के बीचोबीच अंजाम दिया गया है.

Loading

22
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़