CHHAPRA DESK – छपरा जिले के कोपा थाना अंतर्गत अनवल-शेरपुर गांव के मध्य झाड़ी से निकलकर नीलगाय अचानक एक बाइक पर कूद गया. जिसके कारण बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक चालक सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई.
मृतक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव निवासी 65 वर्षीय राजगिरी सिंह के रूप में की गई. वहीं घायल युवक सुनिल कुमार बताया गया है. जिसका उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगिरी सिंह सुनील के साथ बाइक पर बैठकर घर जा रहे थे तभी अनवल-शेरपुर के मध्य झाड़ी से निकलकर नीलगाय उनकी बाइक पर कूद गया और संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान राजगिरी सिंह की मौत हो गई. सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.