बाइक लू’ट के बाद कटिंग गिरोह सभी पार्ट्स अलग-अलग कर बेचने का करता था काम ; भंडा’फोड़

बाइक लू’ट के बाद कटिंग गिरोह सभी पार्ट्स अलग-अलग कर बेचने का करता था काम ; भंडा’फोड़

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस ने बाइक लूट कांड के साथ बाइक कटिंग गिरोह का भी खुलासा किया है. गिरोह का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया है. इस गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

 

यह गिरोह बाइक लूट के बाद उसे सुंयोजित ढंग से कटिंग कर देते थे. जिसके बाद बाइक के पार्ट्स अलग-अलग बेचे जाते थे. इस बात की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा नगर थाना क्षेत्र स्थित साधु चौक के समीप छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

 

वहीं उनकी निशानदेही पर उनके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय के साथ एसआई सुमन कुमार मिश्रा एवं पुलिस की टीम शामिल रहे.

 

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़