PURNIA DESK – बिहार के पूर्णिया जिले में बाइक सवार अपराधियों ने अपने स्कॉर्पियो से जा रही बनमनखी नगर परिषद सभापति संजना देवी पर फायरिंग की है. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने हर एक अपराधी को दबोच लिया है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया से बनमनखी लौटने के क्रम में एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने नगर परिषद सभापति संजना देवी की गाड़ी पर 3 राउंड गोली चलाई. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं. लेकिन गाड़ी पर गोली के निशान बने हैं. उस दौरान नगर परिषद सभापति की गाड़ी में उनके बेटे और बहू भी मौजूद थे. घात लगाए बदमाशों ने सरसी थाना क्षेत्र के बरझर्रा मोड़ के समीप फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.
फायरिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे 3 बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने दबोचा लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. सभापति संजना देवी के पति नरेश यादव ने बताया कि संजना देवी स्कॉर्पियो से बेटे ब्रजेश और बहु को साथ लेकर डॉक्टर से इलाज कराकर बनममनखी लौट रही थी. वापसी के क्रम में सरसी थाना क्षेत्र के बरझर्रा मोड़ के समीप से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन हथियार बंद अपराधी ओवरटेक करने लगे. उसी बीच जैसे ही उनकी गाड़ी नगराही मोड़ के समीप पहुंची. अपराधियों ने सामने से स्कॉर्पियो पर फायरिंग की और भागने लगे. उस बीच स्कार्पियो ड्राइवर ने स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज की और उनका पीछा किया.
जिसके बाद बनमनखी बीआरसी के समीप अपराधियों ने फिर से गाड़ी पर फायरिंग की और भागने लगे. तब ड्राइवर ने गति बढाकर भाग रहे अपराधियों के प्लसर बाइक को पीछे से ठोकर दी. जिसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ा और तीनो अपराधी बाइक सहित नीचे जमीन पर गिर गए. जब तक आस- पास के लोगों ने एक अपराधी को दबोच लिया जबकि दो अपराधी चकमा देकर भाग निकले.
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बनमनखी पुलिस ने फिलहाल स्थानीय लोगों के बीच से इस अपराधी को मुक्त करा लिया है और अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए अपराधी की पहचान पूर्णिया के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी ऋषि कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.
उधर घटना के बाद आक्रोशित सभापति के समर्थकों ने बनमनखी थाना पहुंचकर घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सभापति की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग पर जमकर बवाल काटा. सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार के आश्वासन के बाद आक्रोशित समर्थकों का गुस्सा शांत हुआ. फिलहाल मुख्य पार्षद के बेटे ब्रजेश कुमार ने बनमनखी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर घटना का सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा.