बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने किया पुष्पांजलि

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल,1891 को महू में हुआ था. बाबा साहब को दलित नेता, समाज सुधारक और संविधान के निर्माता के रूप में भी जाना जाता है. बाबा साहब हमेशा शोषितों के लिए लड़ते रहे और सनातन परम्परा से उपजे जातिवाद को चुनौती देते रहे. वह भारत ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व की एक महान विभूति थे. अपने जीवन के संघर्षों को अपनी अटूट लगन, ज्ञान एवं परिश्रम के सहारे उन्होंने पीछे छोड़ा और सम्पूर्ण समाज के लिए एक मिसाल छोड़ गये.

उन्होंने समाज में व्याप्त बिखराव और असमानता की संकीर्णताओं से बाहर निकलने का रास्ता खोजा और दूसरों के लिए राह आसान बनायी. वह वंचितों उपेक्षितों और बेसहारा लोगों के लिये प्रेरणास्रोत बनकर एवं मार्गदर्शन देकर शिक्षा और समानता को मौलिक अधिकार के रूप में स्थापित करके सारे समाज को एक राह पर लाने का अविस्मरणीय कार्य किया.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर मालार्पण कर किया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (O&F) अलोक केसरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ए के सिंह, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक एस एन राम, वरिष्ठ मंडल भण्डार प्रबंधक ए के जायसवाल, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक एस आर के मिश्रा तथा कार्मिक विभाग के निरीक्षकों समेत अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी एशोसिएशन के सदस्यों, मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं सीमित संख्या में कर्मचारियों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़