CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली के खेल में एक हवलदार के खिलाफ सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. उस हवलदार की गिरफ्तारी के साथ ही उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कि एसपी डॉ गौरव मंगला बेहतर पुलिसिंग को लेकर सर्वदा प्रयास में रहते हैं. उनके द्वारा जिलाबल में दोषी पाये पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों के विरूद्ध एसपी कज द्वारा समुचित कार्रवाई की जा रही है.
सारण एसपी ने बताया कि भेल्दी थाना में प्रतिनियुक्त बी०एस०ए०पी०- 15 के हवलदार / 83 तारकेश्वर सिंह के विरुद्ध विडियो क्लीप प्राप्त हुआ था, जिसमें उनके द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध पैसा वसूली की जा रही थी. विडियो क्लीप की प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया. जिसके आलोक में हवलदार / 83 तारकेश्वर सिंह के विरूद्ध भेल्दी थाना कांड संख्या- 135/2023, धारा-384/385 भादवि दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके उपर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
विदित हो कि विगत 12 मई को एसपी के द्वारा शराब माफियाओं से सांठगांठ में एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी को निलंबित किया था. यह कार्रवाई एकमा थानाध्यक्ष द्वारा एक चालक के मोबाइल से फोन पर शराब माफिया से पैसे की डिमांड किए जाने का ऑडियो वायरल होने के उपरांत किया गया था जा रही है. वहीं बीते 12 अप्रैल को भी एसपी के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 सहायक अवर निरीक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को जांच उपरांत बर्खास्त किया गया था.
उनके खिलाफ भी बालू माफियाओं से सांठगांठ एवं वसूली का आरोप लगा था जिसे जांच उपरांत सही पाया गया था. बर्खास्त किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक उमेश राम, सिपाही 863 विकास कुमार एवं पीटीसी 724 विशाल कुमार शामिल थे.
जिसमें शराब कारोबारियों से सांठगांठ में हरेंद्र पासवान, बालू माफियाओं से सांठगांठ में अशोक कुमार सिंह, ट्रकों से अवैध वसूली में उमेश राम एवं पीटीसी 724 विशाल कुमार तथा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही 863 विकास कुमार को जांच उपरांत बर्खास्त किया गया. वही भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों के खिलाफ एससी के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.