बिजली की आंख मिचौनी से शहरवासी हलकान ; विभाग के दावे फेल, बरसात शुरू होते ही विद्युत संकट गहराया

बिजली की आंख मिचौनी से शहरवासी हलकान ; विभाग के दावे फेल, बरसात शुरू होते ही विद्युत संकट गहराया

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बिजली की आंख मिचौनी से शहरवासी हलकान है. बरसात शुरू होते ही विद्युत संबंधित समस्याएं उत्पन्न होने के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी बढी हुई है. जहां एक तरफ बिजली विभाग निर्बाध बिजली सप्लाई देने के दावे कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ लगातार बिजली गुल होने, ट्रिप करने, फ्यूज उड़ने वायर जलने के कारण बिजली किल्लत उत्पन्न हो रही है.

आलम यह है कि शहरवासियों को दिन भर में इतनी भी बिजली नहीं मिल पा रही है कि लाइट गुल होने के बाद इनवर्टर-बैटरी उसे मेंटेन कर सके. शहर के काशी बाजार फीडर ब्रह्मपुर फीडर, धर्मनाथ फीडर, हॉस्पिटल फीडर, काशी बाजार फीडर के क्षेत्रों में तो विद्युत संकट गहराने लगा है. वही उमस भरी गर्मी के कारण उपभोक्ता काफी परेशान है.

ऊपर से दिन भर में अनेकों बार बिजली का कटना और रात में घंटों बिजली गुल होना शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. स्थिति यह है कि बिजली कब आएगी और चले जाएगी यह कह पाना मुश्किल हो गया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग के फ्यूज कॉल सेंटर और नियंत्रण कक्ष पर फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है.

 

बता दें कि इंसुलेटेड वायर लगाए जाने के बाद शहरवासियों की उम्मीद जगी थी कि विद्युत संबंधित अनेक समस्याओं का निदान हो जाएगा, लेकिन बरसात शुरू होते ही इंसुलेट वायर के शॉर्ट सर्किट होने और जलने की समस्याएं बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में संबंधित क्षेत्र की लाइन 3 से 4 घंटे गुल हो जा रही है. जबकि उमस भरी गर्मी और निर्बाध बिजली की आदत लगने के बाद उपभोक्ता त्राहिमाम कर रहे हैं.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़