बिहार के आकर्षक का केंद्र बनेगा ब्रह्मा वन पार्क : याचिका समिति सभापति सह गया विधायक

Chhapra Desk – बिहार विधान सभा याचिका समिति सभापति सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने दक्षिण गया के हदहदवा महादेव समीप निर्माणाधीन केंद्र सरकार व राज्य सरकार की राशि से डेवलप हो रहे ब्रह्मा वन (पार्क) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएफओ राजीव रंजन एवं रेंजर उदय नारायण शुक्ला ने श्री कुमार को बताया कि इस पार्क में कुल 50 हेक्टर की जमीन है. जिसमें 3.5 हेक्टर जमीन में गार्डन का निर्माण किया गया है. पार्क में नक्षत्र गार्डन, वटर फ्लाई गार्डन, चेस बोर्ड गार्डन, वड होम गार्डन, रॉक गार्डन इत्यादि बनाए गए हैं. पार्क को पूरी तरह नेचुरल लुक दिया गया है तथा सोलर सिस्टम से सभी उपकरण संचालित हों रहे है. 50 स्ट्रीट लाइट, 20 टॉयलेट, भी बनाए गए हैं. गार्डन के 3D साइन बोर्ड को उत्तम लुक प्रदान किए गए हैं. वही रॉक गार्डन में धार्मिक महत्ता को देखते हुए भगवान विष्णु के पद चिन्ह व भगवान बुद्व की तस्वीर भी पत्थरो पर चित्रित किए गए हैं.

रॉक गार्डेन में दिखेगा जंगली पशु का नजारा

ब्रह्म वन में रॉक गार्डेन का निर्माण किया जा रहा है. जहां पत्थरों को तरासकर वनजीव की आकृति दी जा रही है. पत्थर पर शेर, चीता, गोरिला, भालू, हिरण, बाघ, हाथी सहित कई पशुओं का चित्र बनाया गया है. वहीं तितलियों को आकर्षित करने कज लिए एक तितली पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है. पार्क तितलियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

देखने कझ मिलेगा नक्षत्र पार्क

ब्रह्म वन में नक्षत्र पार्क का निर्माण किया जा रहा है. जहां, लोगों को ग्रह नक्षत्र की जानकारी मिलेगी. पार्क में 27 पौधे लगाए जा रहे है. पार्क में बच्चें खेलेंगे शतरंज बच्चों को खेलने के लिए ब्रह्म वन में जमीन पर चार शतरंज का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही शतरंज की गोटी का भी निर्माण कार्य चल रहा है.

पक्षियों को आराम करने लिए बनेगा लकड़ी का बर्ड होम

वहीं ब्रह्म वन में पक्षियों को आराम करने लिए लकड़ी का बर्ड होम का निर्माण किया जा रहा है, जहां पक्षी को आरामदायक घर मिलेगा. घर में एक छेद होगा. जिससे पक्षियों को अंदर देख सकते है. इसके साथ ही पक्षियों को दाना-पानी भी मिलेगा. जिससे पक्षी आराम से वर्ड होम में रह सके. ब्रह्मा वन पार्क में बच्चों एवं बड़ों के लिए सुविधाएं प्रदान की गई हैं. यह योजना मार्च 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. इस अवसर पर निरीक्षण के क्रम में डॉ कुमार ने डीएफओ को निर्देश दिया है कि गौतम बुध वन्य प्राणी बाराचट्टी, रामशिला पहाड़ परिसर, कंडी नवादा पार्क सहीत अन्य पार्क एवं सार्वजनिक खाली पड़े स्थलो का निरीक्षण कर अतिशीघ्र रिपोर्ट दें, ताकि उनका डेवलपमेंट करवाया जा सकें.

जिससे कि देश-विदेश के पर्यटक व गया के नागरिक इन सुविधाओं एवं प्राकृतिक छटाओं का लाभ ले सके व पर्यावरण संतुलित रह सकें. इस निरीक्षण के क्रम में नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के साथ भाजपा वाणिज्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार, मध्य मंडल अध्यक्ष ऋषि लोहानी, मुन्ना पाठक, नागेंद्र कुमार,विनित सिंह, प्रमोद बसकोर, मुकेश चंद्रवंशी,भोला प्रसाद, करूणा निधि, नित्यम, रॉकी चंद्रवंशी, नारायण प्रसाद, दीपक सहित अन्य शामिल थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़