बिहार के लखीसराय में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ; सात अर्द्धनिर्मित पिस्टल एवं भारी संख्या में गोली के साथ 5 अपराधी एवं कारीगर गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ; सात अर्द्धनिर्मित पिस्टल एवं भारी संख्या में गोली के साथ 5 अपराधी एवं कारीगर गिरफ्तार

PATNA DESK – बिहार के लखीसराय पुलिस ने एसटीएफ की मदद से क्षेत्र में काफी दिनों से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एएसपी अभियान मोतीलाल, एसटीएफ, मेदनी चौकी थाना पुलिस एवं एएसबी की टीम ने सलारपुर घाट के समीप छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्वभेदन किया है.

पुलिस ने मौके से सात अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल, 16 कारतूस, अद्वनिर्मित मैगजीन, चार मोबाइल और हथियार बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी रामबालक बिंद, फुलेश्वर बिंद, मुकेश सिंह, मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि प्रदीप शर्मा मुंगेर और अशोक पोद्दार बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एसटीएफ एसओजी -1 को ने मेदनी चौकी पुलिस को सूचना दी कि सलारपुर शमशान घाट के समीप मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है तथा हथियार निर्माण कर बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर एएसपी रौशन कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल, एसएसबी कमांडेंट शिवम मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ और मेदनी चौकी पुलिस ने जब छापेमारी की तो कुछ तस्कर भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


मुंगेर जिले के कारीगरों से है कनेक्शन

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि इन लोगों का मुंगेर कनेक्शन है और बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण और ब्रिक्री करते आ रहे हैं. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द हीं इस काम में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़