Chhapra Desk- बिहार में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत हो गई है. गया जिले में 3 लोगों की मौत हुई है और 7 लोगों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज जारी है. वहीं, औरंगाबाद में शराब पीने के बाद 5 लोगों की मौत हुई है. एक का इलाज जारी है. परिवार का कहना है कि सभी ने सोमवार शाम एक साथ शराब पी थी. इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. पेट दर्द, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.
औरंगाबाद में भी 5 लोगों की मौत
औरंगाबाद में भी मंगलवार को 5 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. एक गंभीर है. परिजनों का कहना है कि सभी लोगों ने सोमवार रात को मदनपुर थाना के खिरियावां में शराब पी थी. आज सुबह तबीयत बिगड़ गई. जब तक अस्पताल ले गए तब तक 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है.
मृतकों में खिरियावां निवासी 52 वर्षीय शिव साव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई निवासी अनिल शर्मा, सलैया निवासी शिक्षक संतोष साव, मदनपुर थाना के बेरी निवासी राहुल मिश्रा व सलैया के अररूआ निवासी सुरेश सिंह शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
गया में मृतकों के परिजनों बोले
मामला नक्सल प्रभावित इलाके आमस के पथरा गांव का है. सोमवार देर रात 2 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 2 लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. जिसमें एक ने दम तोड़ दिया। गया में मौत का आंकड़ा 3 हो गया है. बाकी 7 लोग आमस के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं.
परिजनों का साफ-साफ कहना है कि मरने वालों ने सोमवार की रात शराब पी थी जहरीली शराब पीने से ही उनकी मौत हुई है. मरने वालों के नाम अर्जुन पासवान और अमर पासवन थे. दोनों चाचा-भतीजा हैं. मगध मेडिकल कॉलेज में अजय पासवान और सुमन पासवान का इलाज चल रहा है.
पापा रात में शराब पीकर आए थे
मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर किए मरीजों में से एक बच्ची ने बताया कि उसके पापा रात में शराब पी कर घर आए थे. रात 9 बजे के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्होंने कहा कि पेट में काफी दर्द हो रहा है. उलटी और दस्त भी करने लगे. इस पर उन्हें आमस सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.