Chhapra Desk – पटना में हुए सड़क हादसे में बीएमपी के जवान की मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधपुर छतर गांव निवासी स्व ललन सिंह के छोटे पुत्र भुनेश्वर सिंह पटना में बीएमपी 5 के चालक सिपाही थे, जो शनिवार की शाम ड्यूटी पर थे. तभी जेपी सेतु के नजदीक किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया.
जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान का पहचान उसके मोबाइल से मिलने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई. उसके बाद परिजनों ने बीएमपी विभाग को जानकारी दी। उसके बाद बीएमपी जवान पहुंच कर शव को अपने साथ ले गए. पोस्टमार्टम के बाद जब बीएमपी के अधिकारी व जवान मृतक जवान के शव को अपने वाहन से लेकर साधपुर गांव पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया. पत्नी लीलावती देवी, पुत्र विशाल कुमार, विकाश कुमार समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. गमगीन दृश्य देख सबकी आंखो में आंसू छलक उठे.
मृतक जवान का शव पंचतत्व में हुआ विलीन
मृतक जवान के शव का रिविलगंज के सेमरिया घाट पर उनके अंतिम संस्कार किया गया। जहाँ जेष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी. अंतिम विदाई के समय जवानों के द्वारा सलामी दी गई. मालूम हो कि साधपुर गांव के स्व ललन सिंह के तीन पुत्रो में भुनेश्वर सिंह सबसे छोटा पुत्र थे. उनकी बहाली 1992 में बीएमपी में हुई थी. जवान भुनेश्वर सिंह की मौत पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा समेत अनेक लोगों ने शोक प्रकट किया है.