बीएसटीए की ओर से नामांकन दर्ज कर नवल किशोर ने प्रस्तुत की एमएलसी पद के लिए दाबेदारी

बीएसटीए की ओर से नामांकन दर्ज कर नवल किशोर ने प्रस्तुत की एमएलसी पद के लिए दाबेदारी

CHHAPRA DESK – सारण विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी नवल किशोर सिंह ने सारण के प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष दो प्रस्तावको के साथ नामांकन दर्ज किया. नामांकन से पहले बिहार माध्यामिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में स्थानीय भगवान बाजार स्थित स्नेही भवन में शिक्षकों की सभा हुई. जिसका संचालन पूर्वी चम्पारण के माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव बुन्नीलाल ठाकुर ने किया.

सभा को एमएलसी प्रत्यशी नवल किशोर सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक ईश्वर चंद्र सिंह, राज्य मूल्यांकन परिषद सचिव कुमार अर्णज, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ रंजीत कुमार सिंह, अजीबुल्लाह खान व बीएसटीए के पूर्वी चंपारण जिला सचिव बुन्नीलाल ठाकुर ने संबोधित किया. अपने संबोधन के क्रम में एमएलसी प्रत्यशी नवल किशोर सिंह ने कहा कि समस्या नियोजित शिक्षकों के समक्ष है तो प्रतिनिधि भी उन्ही के संबर्ग से होना चाहिए.

अन्य वक्ताओ ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि विद्यालय संबर्ग से उक्त एमएलसी पद की बीएसटीए की दाबेदारी उचित व सफलता के लिए संकल्पित हैं. मालूम हो कि प्रत्यशी नवल किशोर सिंह के माध्यम से बीएसटीए इस चुनाव में अपनी प्रवल दाबेदारी प्रस्तुत कर रहा है.

मीडिया प्रभारी भारतेंद्र सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव को स्कूली शिक्षक अपने भविष्य के लिए निर्णायक मान रहे हैं. बात दे कि सैकडो समर्थकों के साथ प्रत्याशी श्री सिंह ने आयुक्त कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दर्ज कर दावेदारी पेश किया है.

Loading

34
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा