BEGUSARAI DESK – बेगूसराय में बीते दिन 10 लोगों को गोली मारे जाने की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. वही भागलपुर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि बेगूसराय की घटना के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.
पुलिस गस्ती में किसी भी तरह की कोताही ना बरतें. वहीं घटना की सूचना होने पर त्वरित उस पर कार्यवाही करने का उन्होंने आदेश दिया है. वही कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। वही अलर्ट को लेकर पूरे जिले मे पुख्ता तरीके से गस्ती करने के निर्देश दिए गए है.
वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपने सभी थाने के थानाध्यक्षों को सख्त चेतावनी दी है और बिहार झारखंड बॉर्डर पर विशेष रूप से चुस्त व मुस्तैद रहने की बात कही है उन्होंने कहा कुछ दिन पहले भारी मात्रा में शराब बरामद हुए थे उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी जिससे कई राज सामने आए हैं उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.