बेटे की चाह में तीसरी बेटी को जन्म देने के बाद महिला की मौत ; पति की पहले ही जहरीली शराब पीने से आंख की चली गयी है रौशनी

बेटे की चाह में तीसरी बेटी को जन्म देने के बाद महिला की मौत ; पति की पहले ही जहरीली शराब पीने से आंख की चली गयी है रौशनी

CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को महिला की डिलेवरी के बाद मौत हो गई. वहीं महिला की नवजात बेटी सुरक्षित है. मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी सत्येन्द्र महतो की 30 वर्षीय पत्नी सुशीला कुमारी हैं.

घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि महिला को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया था, जहां डिलीवरी के बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया. वही डिलीवरी के बाद महिला की बिगड़ती हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

आपकों बता दें कि मृत महिला को दो बेटी हैं और बेटे की चाह में तीसरी बार बेटी ही हुई. तबतक महिला की मौत हो गई. वही महिला के पति की पहले ही जहरीली शराब पीने से आंख को रोशनी चली गई है. परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही से ही महिला की मौत हो गई पर मौत हो जाने के बाद भी जबरदस्ती सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सक ने पहले ही मौत हो जाने की बात बताई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़