CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर स्थित बेला रेल पहिया फैक्ट्री के कर्मचारी की मौत कार्यालय जाने के क्रम में गुरुवार को हो गई. मृत रेलकर्मी नयागांव थाना क्षेत्र निवासी अशर्फी यादव का 41 वर्षीय पुत्र अजय कुमार यादव बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बेला रेल पहिया फैक्ट्री में मैकेनिकल विभाग में कार्यरत थे. आज बाइक से कार्यालय जाने के क्रम में नया गांव दरियापुर रोड में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे वह गिर पड़े तब तक बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर और बोलेरो दोनों को पकड़ लिया, जबकि चालक फरार हो गये. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दरियापुर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए रेलकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.