CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत उसरी चंवर के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी से हथियार के बल पर ₹75 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है. सुनसान इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. पीड़ित मुर्गा व्यवसायी जिले के पनापुर थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र शैलेश कुमार बताया गया है जो कि मुर्गा का व्यवसाय करता है. आज वह बैंक में रुपए जमा करने के लिए जा रहा था.
उसी बीच तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी चंवर के समीप बाइक सवार पांच अपराधियों ने उसे रोककर हथियार के बल पर रुपयों का थैला लूट लिया और लूट कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार वह बैंक में 75000 रुपया जमा करने के लिए जा रहा था. उसी दौरान उसरी चंवर के समीप बाइक सवार पांच अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट किया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस मामले में तरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, मौके पर छानबीन की जा रही है.