GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने बोलेरो वाहन में खाना बना छुपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 99.27 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक बोलेरो जब्त कर दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार तस्कर सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोरही कला कचोरिया निवासी राजेश कुमार एवं सुनील कुमार बताये गये हैं.
दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने जब बोलेरो वाहन को रोक पूछताछ किया तो सवार दोनों व्यक्ति के द्वारा बताया गया है कि वहां कोई शराब नहीं है. जबकि पुलिस द्वारा जांच के बाद पाया गया कि बोलेरो के सीट के नीचे तहखाना बनाकर उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शराब सहित बोलेरो को जब्तकर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.