CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहड़ा बाजार में बीती रात बोलेरो से पहुंचे शातिर चोरों ने गैस कटर की सहायता से वीआईपी मोबाइल सह वीडियोग्राफी दुकान के शटर का ताला काटकर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली और आराम से निकल गए. शनिवार की अहले सुबह दुकान के आधा खुले शटर को देखकर लोग अचंभित रह गए और दुकान के संचालक दिलीप प्रसाद व राजकुमार को सूचित किया.
उसके बाद संचालक जब दुकान पर पहुंचे और दुकान के शटर को पूरा ऊपर उठाया तो सन्न रह गए. दुकान के अंदर कई सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. घटना की जानकारी दिए जाने के बाद दाउदपुर पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की. दुकान के संचालक दिलीप प्रसाद व राज कुमार ने बताया कि दुकान में मौजूद दो बड़ी एलईडी टीवी, पांच छोटे व दो बड़े वीडियो कैमरे, ड्रोन, दस हार्ड डिस्क, चार लैपटॉप, पांच दर्जन ने मोबाइल सेट, एक दर्जन रिपेयरिंग के मोबाइल सेट समेत कई कीमती सामानों को चोरी कर ली गई है.
जिनकी कीमती सात से आठ लाख रुपए है. बोलेरो वाहन से पहुंचे चोरों ने रात के 12 बजे से ढाई बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दुकानदार की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.