भवे के साथ अवैध संबंध को लेकर छोटे ने की बड़े भाई की हत्या

Chhapra Desk – बिहार के सीतामढ़ी जिला के रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव में भवे के साथ अवैध संबंधों को लेकर छोटे ने बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी. मृतक जिले के इब्राहिमपुर गांव निवासी कैलाश दास का 26 वर्षीय पुत्र संजय दास के रूप में की गई है.

घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाने के पुअनि रॉकी कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वही मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक का अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ चल रहा था अवैध संबंध:
मृतक के चचेरा साला राम लक्षण दास ने बताया कि मृतक संजय दास का उसके छोटे भाई सोनू दास की पत्नी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जिसको लेकर हमेशा घर में विवाद होता रहा है। इसी बीच सोमवार को दोनों भाई के बीच अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद बढ़ता ही चला गया। इसी दौरान सोनू दास ने अपने बड़े भाई संजय दास पर लाठी- डंडे व रॉड से पीटा। जिस कारण संजय दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई फरार हो गया है। बताया कि मृतक संजय दास पेशे से जेसीबी चालक था। वही सोनू दास की पत्नी से उसका बहुत समय से अवैध संबंध चल रहा था। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़