भाजपा की सरकार किसान, मजदूर व पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बनाकर चाहती है उन्हें गुलाम बनाना : श्रम संशाधन मंत्री, बिहार

भाजपा की सरकार किसान, मजदूर व पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बनाकर चाहती है उन्हें गुलाम बनाना : श्रम संशाधन मंत्री, बिहार

CHHAPRA DESK – केंद्र में जब यूपीए महागठबंधन की सरकार थी उस दौरान यूरिया खाद की कोई समस्या नही थी. दुकानों में खादों की ढेर लगी रहती थी. जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. यह सरकार किसान, गरीब, असहाय व युवा विरोधी सरकार है. केंद्र सरकार राज्य को जरूरत से आधी खाद की आपूर्ति कर रही है. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संशाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कही. राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय के आवासीय सभागार में कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिलने पहुंचे मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसान गरीब के हित की सरकार नही है.

पढ़े लिखे नौजवानों की हितैसी नही है. यह कॉरपोरेट घराने को बढ़ाने वाली सरकार है. फिर से भारत मे कम्पनी राज लाना चाहती है. किसान, मजदूरों, पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बनाकर उनको गुलाम बनाना चाहती है. जिले में विशाक्त शराब पीने से सैकड़ो लोगो की मौत पर उन्होंने कहा कि शराब बंदी मानव कल्याण के कल्याणकारी योजना है. बिहार सरकार के सकारात्मक सोंच का प्रतीक है. सबको कानून का सहयोग व पालन करना चाहिए.

शराब नही पीना चाहिए. शराब के कारण गरीब असहाय मजदूर वर्ग के घरों में अशांति फैला रहता था. हम खुद दलित के बेटा है. हमने देखा है एक मजदूर मजदूरी करके आते आते सारा पैसा शराब में खर्च कर देता था. घर मे अशांति फैला रहता था. शराब पीने से शारीरिक, आर्थिक व मानशिक रूप से लोगो को कमजोर करता है. बलात्कार, छेड़खानी, लूट, हत्या, मारपीट जैसे आपराधिक घटनाएं रफ्तार पकड़ी हुई थी. विवाह समारोह में शराब के कारण अशांति फैल जाता था.

बिहार के महिलाओं ने मुख्यमंत्री से शराब बंदी का अपील की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंदी कानून लाने से आज गरीबो के घर पिछड़ो, दलितों के हर घर मे शांति खुशहाली छाया हुआ है. महिलाएं खुशहाल हैं. सड़क दुर्घटनाएं कम हो रही है. समाज विरोधी व विपक्ष के लोग शराब बंदी को विफल बनाने में लगे हुए हैं. गरीब असहायों को विशाक्त शराब पिलाकर उनकी जान ली जा रही है और सरकार को बदनाम किया जा रहा है.

मौके राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, राजद जिला महासचिव बिजय कुमार वहद्यार्थी, मुखिया संजीव राय, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान, पूर्व मुखिया लाल बाबू राय, उप प्रमुख विवेकानन्द राय, राजद अध्यक्ष बिकास कुमार महतो, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी राय, बीडीसी मुन्ना चौहान, डॉ राकेश राम, लाल मोहन राम, अब्बास अंसारी, झड़ी देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति