CHHAPRA DESK- भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 101वीं जयंती समारोह जगदेव विचार मंच छपरा के द्वारा पार्टी क्लब छपरा में आयोजित की गई. इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी वर्मा, राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार के नेता सह पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, महिला कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ललिता देवी कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष शिवपुजान सहाय कुशवाहा, डॉ अशोक कुशवाहा, डॉ विरेन्दनाथ मौर्या , डॉ सुदीस कुमार,जिला पार्षद श्री रत्नेश भास्कर, डॉ एचके रंजन, डॉ नित्यानंद ने संयुक्त रूप से किया. हलचल न्यूज़. जयन्ती समारोह को समता एवं न्याय दिवस के रूप मे मनाया गया.
कार्यक्रम को डॉ केदार सिंह ,जीयालाल कुशवाहा, अर्जुन सिंह, मदन सिंह कुशवाहा, दीपनारायण सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रकृति, अशोक सिंह, विनय कुमार सिंह, हसनैन आलम,प्रिय रंजन कुशवाहा,किरण गुप्ता, वीरेंदर कुमार सिंह,श्यामसुन्दर सिंह, अरविन्द सिंह, राजकुमार सिंह आदि ने अपना विचार ब्यक्त किया.हलचल न्यूज़. जिला पार्षद सह कार्यक्रम संयोजक रत्नेश भास्कर के नेतृत्व में पानापुर से,गड़खा से अशोक सिंह,परसा से डॉ केदारनाथ सिंह, मशरख से पत्रकार धर्मेंद्र सिंह व अवधे सिंह , तरैया से डॉ कैलाश सिंह व अर्जुन युवराज,इश्वापुर से रौनक कुमार रौशन ,बनियापुर से राजबल्लभ सिंह डॉ बिरेन्द्र व अन्य सभी प्रखंडों से बाइक रैली द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात हुई. बाइक रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहाँ उपस्थित लोगों ने जगदेव बाबू अमर रहे, समाजवाद जिंदाबाद के नारे से शहर गुंज उठा.
सभा में एक प्रस्ताव पास कर सरकार से निम्न मांग की गई. जिसमें शहीद जगदेव प्रसाद की जीवनी पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने, उनको भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने, उनकी जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा करने, बिहार के सभी जिलों के जिला मुख्यालय में सरकारी खर्च पर शहीद जगदेव भवन बनाई जाए एंव वहां उनका आदमकद प्रतिमा लगाने, शहिद जगदेव प्रसाद के नाम पर बिहार में शहीद जगदेव विश्वविद्यालय की स्थापना करने आदि शामिल हैं. हलचल न्यूज़. मुख्य अतिथि जेपी वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि दबे-कुचले, शोषित-पीड़ित समाज को जगाने वाले महान विचारक, समाज सुधारक शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आज विशेष आवश्यकता है. इस अवसर पर मंच की अध्यक्षता डॉ एचके रंजन ने किया. हलचल न्यूज़. मंच संचालन कार्यक्रम के संरक्षक सह महात्मा फुले परिषद बिहार के महासचिव डॉ. अशोक कुशवाहा ने किया . कार्यक्रम मे डॉ. नमित कुमार, जितेंद्र सिंह, रुबी कुशवाहा, तारकेश्वर सिंह, अनिश सिंह दांगी, शिक्षक नेता धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, पवन सिंह, प्रकृति,संजीव सिंह, मुकेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे.