भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छपरा शहर के मठिया मोहल्ला में सुविधाओं को लेकर 23 फरवरी को आम हड़ताल कर डीएम को सौंपेगा ज्ञापन

Chhapra Desk –  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सारण इकाई की ओर से माल गोदाम रोड स्थित मठिया मोहल्ला के अंदर बसे हुए दलित, अति पिछड़ा एवं मजदूरों की एक आम सभा कॉमरेड भदई राम की अध्यक्षता में हुई.बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम मठिया मोहल्ले में बिजली, सड़क, सामुदायिक लैट्रिन पानी नाला स्कूल स्वास्थ्य एवं राशन कार्ड की समुचित इंतजाम यथा शीघ्र करे नही तो उनकी पार्टी तीव्र आंदोलन करेगी. जिसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी.

सभा कै संबोधित करते हुए नगर सचिव सुरेश वर्मा ने कहा की पिछले 100 वर्षों से मुहल्ला बसा हुआ है लेकिन अभी तक यहां के लोग मूलभूत सूविधाओं से वंचित हैं, जो आजाद भारत के लिए शर्मसार करने वाली बात है. उन्होंने लोगों को इसके लिए संघर्ष के रास्ते पर चलने की आवश्यकता का आह्वान किया. मांगों के समर्थन में जिला सचिव रामबाबू सिंह एवं युवा नेता दिलीप बर के नेतृत्व में एक जुलूस भी निकाला गया और नारे भी लगाए गए.


सभा में रामबाबू सिंह, सुरेश वर्मा, रमेश ठाकुर, दिलीप बर्मा, टमाटर, नुरैशा खातून, गीता देवी, रुबैदा खातून, कलामुद्दीन, नथुनी मांझी, रोजा, ओमप्रकाश राम, त्रिलोकी राम, चूल्हण सिंह, जवाहर लाल मिश्रा आदि शामिल थे. सभा के अंत में 23 फरवरी को आम हड़ताल कर के डीएम सारण को मांगों से संबंधित ज्ञापन देने का फैसला लिया गया. साथ ही माल गोदाम रोड भगवन बाज़ार को अति शीघ्र बनवाने की जोरदार मांग की गई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़