भूदान ज़मीन कब्जे पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोले “मैं गरीब हूं इसलिए भूदान की ज़मीन में रहता हूं”

भूदान ज़मीन कब्जे पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोले “मैं गरीब हूं इसलिए भूदान की ज़मीन में रहता हूं”

CHHAPRA DESK – गया जिले के इमामगंज विधानसभा में स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने पुत्र बिहार सरकार मंत्री संतोष कुमार माझी के साथ गरीब पद संपर्क यात्रा लेकर इमामगंज पहुंचे. जहां पूरे इमामगंज विधानसभा के अंतर्गत जगह-जगह माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने मैगरा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह जनता के समर्थन से हमें एहसास हो गया कि जनता केवल काम करने वाली को ही पसंद करती है.

उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में गरीबों की शिकायत मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पाई. जिसके लिए हम गरीब यात्रा के माध्यम से गरीबों की समस्या के लिए आवेदन मांग रहे हैं. इसके बाद गरीबो की समस्या लेकर सदन में उठाएंगे. जिससे गरीब को समस्या से निजात मिल सकेगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मेरा बेटा संतोष लालच या सेट होने के लिए राजनीति नहीं कर रहा है. मेरा बेटा हर प्रकार से मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य है. वो प्रोफेसर है.

साथ साथ उन्हों ने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री के साथ है. वे जहां भी जाएंगे वहां जाउंगा. साथ साथ उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो पूरा बिहार हमारा राज्य काल देखा कि कैसे खूबसूरती के साथ राज्य चलाया था. पत्रकार के सवाल पर कहा पुनः मौका मिला तो बचे काम को पूरा कर दूंगा. इसके अलावे गया के भाजपा के पूर्व सांसद हरी मांझी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की गरीब पद यात्रा पर राजनीति निशाना साधा था कि वे गरीब पद यात्रा लेकर चले हैं और गरीब की हकमारी कर रहे हैं. वहीं इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा के पहले इसे वे साबित करें.

इसके बाद तुरंत कहा के मैं गरीब हूं. इसलिए भूदान की ज़मीन में रहते हैं. लेकिन वे अपने लोगों को भूदान की ज़मीन दिलवाकर होटल बनवा दिया. उनके बारे में वो नहीं बोलेंगे क्योंकि वे उनका मुंह बंद कर देंगे. इस पद यात्रा के दौरान हम नेता परवेज़ खान, ज़ैदी खान, बीरेंद्र दांगी, सबलू खान, अजय साव, पूर्व मुखिया संजय साव, सरपंच प्रतिनिधि पिंकू लाल, सिद्धपुर की महिला समिति पूजा सागर, पुत्तन खान, रामप्रीत भारती, एकराम खान,रूबी देवी, जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, कारु सिंह, सिवान के राजन सिद्दीकी, शायमसुन्दर प्रसाद, उपप्रमुख्य प्रतिनिधि अंटू सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

Loading

34
E-paper राजनीति