भूमि विवाद को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने शुरू किया अभियान

भूमि विवाद को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने शुरू किया अभियान

GOPALGANJ DESK –गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी/सभी तकनीकी पदाधिकारी के साथ जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कार्यान्वित सभी प्रकार के योजनाओं की समीक्षा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की गयी. बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन एवं अपर समाहर्ता सुनील कुमार द्वारा अपने-अपने अधीन संबद्ध विभागों के कार्यालय कार्यों एवं लंबित पत्रों का समीक्षा किया गया.

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा शराबबंदी कानून के व्यापक रूप से प्रभावी करने तथा आम जनों को गंभीरता से जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों मे जन जागरूकता अभियान चलाने /स्पीचिंग- होर्डिंग बच्चों को तथ्यों से अवगत कराने आदि कार्यक्रमों को मुहिम के रूप में संचारित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया.

अपर समाहर्ता गोपालगंज को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद में अनावश्यक गलत रिपोर्ट देने वाले अंचल अधिकारियों राजस्व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए जितने भी भू-विवाद के लंबित अंचल में थानों में रजिस्टर्ड मामले हैं. उनका अनुपालन तथा थाने में संधारित पंजी से मिलान करते हुए प्रतिवेदन बुधवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इस आशय का पत्र भेजने हेतु अपर समाहर्ता गोपालगंज को निर्देश दिया गया. साथ ही लापरवाही करने वाले पदाधिकारी कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही का भी निर्देश दिया गया.


इसके लिए एक विहित प्रपत्र यथा कितने मामले हैं, कितने निष्पादित हुए और कितने लंबित हैं अभिलेख के रूप में कितने मामले तैयार हुए में प्रतिवेदन की मांग की गई. साथ ही किसी भी दबाव में गलत राजस्व कार्यो को करने से हर हाल में परहेज बरतने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा भू -माफियाओं के विरुद्ध अथवा बिना कागजात के जबरन जमीन पर दखल करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही करने हेतु अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.


बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में तीन प्रखंडों यथा भोरे, कटेया, विजयीपुर में कैंप का आयोजन कर उक्त प्रखंड के सभी ग्रामीणों से परिवाद पत्र लेकर तत्काल समाधान करने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी को भाग लेने का भी निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में सभी स्तरों पर होने वाली बैठकों निर्धारित समयावधि में समाप्त करने का निर्देश बैठक से संबंधित नोडल पदाधिकारी को दिया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा बैठक में लोक शिकायत से संबंधित मामले परिवारों सी पी ग्राम /सी पी ग्राम बिहार के प्राप्त परिवादों के निष्पादन का निर्देश दिया गया.
उप विकास आयुक्त द्वारा महत्वपूर्ण पत्रों के निष्पादन की भी समीक्षा की गयी.

साभार : आलोक कुमार

Loading

32
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़