CHHAPRA DESK – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत तिवारी घाट चिरांद मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर मां बेटे और भाई के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान पुत्र ने अपनी मां और दो बहनो के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद छोटे भाई के द्वारा बीच बचाव किए जाने पर उसके द्वारा उसे चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. वहीं मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं.
चाकू लगने से जख्मी युवक डोरीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी घाट चिरांद निवासी स्वर्गीय रामनाथ राय का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय बताया गया है. वहीं घायल में उसकी मां 44 वर्षीय बिंदू देवी, बहन 21 वर्षीय ममता कुमारी एवं 17 वर्षीय ज्योति कुमारी शामिल है. वही स्वर्गीय रामनाथ राय का पुत्र 23 वर्षीय रंजीत राय एवं उसकी पत्नी पुष्पा देवी भी दूसरे पक्ष से जख्मी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत राय और उसकी मां और भाई के बीच विवाद को लेकर बीती रात में झगड़ा हुआ था. वहीं आज झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच दोनों तरफ से मारपीट के बाद रंजीत राय के द्वारा अपने छोटे भाई सोनू को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. इस दौरान सभी जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जख्मी सोनू कुमार ने बताया कि जमीन हड़पने को लेकर उसके बड़े भाई रंजीत राय के द्वारा उसकी मां और बहन के साथ मारपीट करने के बाद उसके ऊपर चाकू से 3 वार किए गए.
जबकि दूसरे पक्ष से रंजीत राय ने बताया कि उनके बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.