CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत सरकार भवन को 86 लाख रुपयों की लागत से ठेकेदार द्वारा बनाया गया. मगर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यह सरकार भवन महज 3 वर्षो में ही पुरी तरह जर्ज़र हो गया. आलम यह है कि इसकी दीवारें कई जगहों से टूट कर अलग होती जा रही है. वही सभी कमरों का दरवाजा सड़कर टूट रहा है और दीवारों व फर्श सतह का परखच्चे उड़ गए है.
ना तो इसमें लाइट की सही व्यवस्था की गई है और ना ही पानी की. बता दें कि इस पंचायत सरकार भवन को लगभग 3 वर्ष पूर्व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल विभाग से संवेदक अशोक सिंह द्वारा लाखों की राशि में बनाया गया मगर इसमें अधिकारियों की नजरंदाजी व संवेदकों की मनमानी के कारण बनने के महज कुछ ही वर्षो में जर्ज़र होना पड़ा. बताते चलें कि संवेदकों द्वारा की गयी इस लापरवाही से इस पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं तथा विभाग व संवेदकों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है.
प्रदर्शन कर रहे दिनेश राय, देवनाथ राय, रमेश कुमार, तारकेश्वर साह, लालबाबू राय, मुन्ना राय, योगेंद्र राय, प्रभु राय व मोतीलाल का कहना है कि इसकी जल्द ही मरम्मतीकरण कराई जाए नही तो जिला प्रशासन के समक्ष आमारण अनशन करेंगे।इस संबंध में प्रदर्शन करते हुए गड़खा मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश राय ने बताया कि लाखों करोड़ो की लागत से बनाये गए इस सरकार भवन का उपयोग न के बराबर ही हो पा रहा है. साथ ही कहा कि संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से भवन निर्माण कराया गया है और निर्माण कार्य में लाखों का घोटाला किया गया है.
जिसके कारण यह सरकार पंचायत भवन सिर्फ तीन वर्षो में बुरी तरह जर्ज़र हो गया. उन्होंने उच्च अधिकारियों से भवन निर्माण कार्य में घोटाले की जाँच करवाने की बात कही. इस मामले में एलएइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता जामिल अहमद ने कहा कि शिकायत पत्र की छायाप्रति प्राप्त हुआ है लेकिन रख रखाव की जिम्मेवारी पंचायत सचिव को सौंपा गया है. वही इस बाबत जब पंचायती राज पदाधिकारी कुमार दिव्य ज्योति से पूछे जाने पर कहा संज्ञान में शिकायत आया है शीघ्र ही जांचकर जिला में आवेदन दिया जाएगा.