CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कराह गांव स्थित दलित बस्ती के एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के कराह दलित बस्ती निवासी नरेश रावत का 35 वर्षीय पुत्र सतेंद्र रावत बताया जाता है. वह अपने एक साथी के साथ घर से बाहर कुछ खरीदने गया था. लौटने के दैरान उसका पैर फिसल गया और नदी में डूबकर उसकी मौत हो गयी.
वहीं उसके साथ गए दूसरे व्यक्ति को लोगों ने नदी में डूबने से बचा लिया है. युवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहां एक सप्ताह के अंदर दूसरे व्यक्ति डूब कर मृत्यु हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि रविवार की सुबह उसका भाई अपने साथी के साथ घर से बाहर गया था.
फोन पर उसे सूचना मिली कि नकटा नदी में भाई डूब गया है तो वह मजदूरी छोड़ कर आनन फानन में नदी किनारे पहुंचा, जहां वह मृत पड़ा था. गांव के लोगो ने बताया कि पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गया. मृतक मजदूरी करता था. मृतक के परिवार में पत्नी सहित उसको चार बेटी और दो बेटे है.