CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित नदी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव निवासी विलास राय का 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीती देर शाम मवेशी का चारा लेकर चंवर से लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित होने के कारण नदी में डूब गए.
जिसके बाद नदी में काफी खोजबीन किया गया लेकिन उनका शव बरामद नहीं हुआ. आज सुबह उनका शव नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस बात की सूचना मशरक थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और छपरा सदर अस्पताल भेजा.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान परिजनों ने बताया कि वह घर पर ही रह कर खेती-किसानी करते थे. बीती संध्या वह मवेशी का चारा लेकर लौट रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गए और डूबने से उनकी मृत्यु हुई है.