मवेशी चराने गए किशोर की करंट लगने से हुई मौत

मवेशी चराने गए किशोर की करंट लगने से हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत लखनपुर गांव में मवेशी चराने गए किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि मवेशी को पकड़ने के दौरान बिजली के तार के चपेट में वह आ गया था. जिसके बाद करंट लगने से युवक की मौत हो गई. मृत की पहचान मशरख थाना अंर्तगत लखनपुर गांव निवासी बैजनाथ साह के 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेज दिया.घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि भैंस रस्सी तोड़ भाग गयी थी उसी को पकड़ने के दौरान ट्रांफॉर्मर के पास बिजली के तार से करंट लगने से वह अचेत हो गया. अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक एकलौता भाई था. पिता की पहले ही मौत हो चुकी हैं. गरीब परिवार की वजह से मज़दूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया है. वही मां का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Loading

E-paper