Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत एस एच-73 स्थित इंडेन गैस एजेंसी के सामने अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें भतीजे की सीएचसी में मौत हो गई. वहीं चाचा की स्थिति गंभीर बनी हुई है . मृत युवक तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली यादव टोला गांव निवासी राम बाबू राय का 18 वर्षीय पुत्र रितेश राय बताया गया हैं वही घायल उसी का पड़ोसी मोतीलाल राय का 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार राय हैं.
रिश्ते में दोनों चाचा भतीजा है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह और डुमरी छपिया मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश राय की मदद से सड़क दुघर्टना से अवरूद्ध एच एच-73 पर आवागमन चालू कराया. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से मशरक बाजार से वापस घर जा रहें हैं थे कि मुन्नी मोड़ के पास तरैया की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला जिसमें दोनों घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के शव को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया वही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी हैं. मृत घोषित करते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा हैं और इंटर की पढाई कर रहा है. वही परिवार का बेहद ही गरीब परिवार हैं पिता पंजाब में धागा फैक्ट्री में नौकरी कर परिवार चलातें हैं.