CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड में राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद के लेटर पैड को लेकर दुरूपयोग की शिकायत सामने आई है. जिसमें मशरक प्रखंड अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बंगरा गांव निवासी महाचंद्र नट ने थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी के वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर सूचित किया है.
उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि वे राजद अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर हैं. वही उनको पता चला कि राजीव रंजन उर्फ रामप्रवेश राम जो सोनौली गांव निवासी हैं, उसके द्वारा भी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ का लेटर पैड छपवाकर फर्जी तरीके से इस्तेमाल करता है. जिसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी सभी विभागों के प्रमुख को दी है.
उन्होंने कहा कि उनके पद का दुरूपयोग कर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. वही राजद अनु जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुपेन्दर नाथ चौधरी से फोन पर मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि महाचंद्र नट ही मशरक प्रखंड के लिए राजद पार्टी के अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाए गये हैं. फर्जी तरीके से लेटर पैड बना कर पद का दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.