महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए गया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए गया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

GAYA DESK – गया जिले में महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए गया पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति संदेश देने का काम किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसएसपी आशिष भारती कर रहे थे. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने शहर में रूक- रूक कर लोगों से कहा कि पर्व के अवसर पर हुड़दंग कदापि बर्दाश्त नहीं नहीं किया जाएगा. फ्लैग मार्च गांधी मैदान से होते हुए जीबी रोड मुख्य मार्ग होते हुए गांधी मैदान आकर समाप्त हुआ है.

इस संदर्भ में गया के एसएसपी श्री भारती ने कहा कि शिवरात्रि और होली पर्व को लेकर गया पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी तरह की कोई गड़बड़ी न करें. इसको लेकर पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च निकाला है. उन्होंने यह भी कहा गया पुलिस हमेशा तत्पर है. यह बात सभी को बता देना चाहतज हैं. ताकि कोई भी किसी तरह की गड़बड़ी न करे. गड़बड़ी करने पर पुलिस उन असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

साभार  – धीरज गुप्ता

Loading

24
E-paper प्रशासन