महिला की गला दबाकर ह’त्या ; बांसवाड़ी से मिला शव, FIR

महिला की गला दबाकर ह’त्या ; बांसवाड़ी से मिला शव, FIR

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत तेजपुरवा गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का शव गांव स्थित बांसवाड़ी से बरामद किया गया है. मृत महिला की पहचान जिले के मढौरा थाना अंतर्गत तेजपुरवा टोला गांव निवासी स्वर्गीय राम इकबाल सिंह की 65 वर्षीय पत्नी चंदा कुंवर के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता कि बीती संध्या उनके घर एक व्यक्ति बांस लेने आया था. तो उस महिला के द्वारा बोला गया कि नहीं बांसवाड़ी के जाकर बांस काट ले. लेकिन उस व्यक्ति के द्वारा बोला गया कि चल करवा बांसवाड़ी दिखा दे. जिसके बाद वह महिला उसके साथ बांसवाड़ी चली गई लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी.

तब परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आज सुबह जब खोजबीन करते हुए जब वे बांसवाड़ी पहुंचे तो पाया कि वह महिला मृत पड़ी हुई है और उसके गले में साड़ी के पल्लू का फंदा लगा हुआ है. यह देखकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में परिवार वालों के द्वारा अज्ञात के खिलाफ गला दबाकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़