महिला के कमर में था दर्द ; डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया तो पलक झपकते हो गई मौत , बवाल

महिला के कमर में था दर्द ; डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया तो पलक झपकते हो गई मौत , बवाल

 

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में कमर दर्द की शिकायत के बाद उपचार कराने पहुंची महिला को चिकित्सक ने इंजेक्शन लगा दिया. लेकिन वह इंजेक्शन उसके लिए मौत का कारण बन गया. इंजेक्शन लगाते ही 5 मिनट में महिला की मौत हो गई. यह देख परिजन आक्रोशित हो गए. मृत महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जानकीनगर हसनपुरा गांव निवासी शंकर पंडित की 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी बताई गई है.

इस घटना के बाद हंगामा करने लगे वही सूचना पर थानाध्यक्ष भी पहुंचे लेकिन उनके द्वारा इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. जिसके बाद परिजनों के द्वारा स रण एसपी गौरव मंगला से गुहार लगाई गई तो उनके आदेश पर गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद महिला की मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा दिया गया था इंजेक्शन ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

बतला दें कि गड़खा थाना क्षेत्र के अकिलपुर हसनपुरा गांव निवासी शंकर सिंह पंडित की पत्नी प्रियंका देवी के कमर में तेज दर्द था. तेज दर्द के कारण वह गांव के झोलाछाप डॉक्टर विमल कुमार सिंह के घरेलू क्लीनिक पर दवा लेने के लिए गई थी, जहां उस झोला छाप डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि टेबलेट लेने से नहीं इंजेक्शन लेने से जल्दी आराम हो जाएगा और उसके द्वारा महिला को इंजेक्शन लगाया गया. आश्चर्य तब हुआ जब उसके इंजेक्शन लगाए जाने के 5 मिनट बाद ही उस महिला की मौत हो गई.

उसको मृत देखकर परिवार वाले आग बबूला हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही थी और एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसको लेकर परिजनों में खासा आक्रोश भी है. वही झोलाछाप डॉक्टर की तरफ से उन लोगों पर दबाव भी बनाया जा रहा है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़