CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक कंटेनर अंग्रेजी शराब जब्त किया है. स्कैनर मशीन से तलाशी के बाद कंटेनर में शराब होने की पुष्टि की गई. जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर चालक हरियाणा के रोहतक निवासी जय भगवान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब्त कंटेनर से 135 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
जिसका बाजार मूल्य करीब ₹20 लाख आंका जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक कंटेनर अंग्रेजी शराब छपरा के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया और यूपी की तरफ से आ रही कंटेनर को रोक कर स्कैनर मशीन से तलाशी ली तो उसने शराब होने की पुष्टि हुई.
जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर जब्त कंटेनर को थाना लाया गया, जहां उसमें से कुल 135 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.वहीं, छपरा फोरलेन पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो वाहन को जब्त किया. जिसमें से 800 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उस दौरान पुलिस ने वैशाली जिले के लालगंज और भगवानपुर निवासी क्रमशः ललन कुमार और रामू कुमार को गिरफ्तार भी किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि वे लोग शराब की खेप लेकर बलिया से वैशाली जा रहे थे.