CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में विगत 2 फरवरी को पीटकर एक युवक की हत्या एवं दो युवकों को गंभीर किए जाने के बाद आज एक पक्ष के लोगों द्वारा आगजनी किये जाने पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने मांझी थानाध्यक्ष देवानंद को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया था. जिसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त स्व मथुरा यादव के पुत्र जतूल राय एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त भीम यादव के पचत्र अभिषेक उर्फ करण की गिरफ्तारी की गई है.
उक्त घटना के विरोध में आज 05 फरवरी को मुबारकपुर में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई, जिसके संबंध में उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है. एसपी ने बताया कि घटना स्थल की जंच की गई है.
स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जांच का आदेश दिया गया है. निष्पक्ष जांच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है. इन दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस पदाधिकारी – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एसआईटी दल का गठन किया गया है.
क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया में भड़काऊ व भ्रामक मैसेज प्रसारित कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किये जाने के मामले में नगर थाना में कांड संख्या 108/23 दर्ज कर दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर लगातार नज़र रखी जा रही है.