मांझी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त विजय यादव के भाई को एसआईटी ने सिवान से किया गिरफ्तार

मांझी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त विजय यादव के भाई को एसआईटी ने सिवान से किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK- सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर हत्या कांड (मांझी थाना कांड संख्या 38/23) में गठित SIT द्वारा इस कांड के नामजद अभियुक्त अजय यादव (विजय यादव का भाई) को सिवान जिला अंतर्गत स्थित भागड़ दियारा से गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सरण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि उक्त मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था.

जिनके द्वारा आसपास के जिलों में भी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. उसी क्रम में हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के भाई नामजद अजय यादव को सिवान जिले के भागड़ दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वही फरार चल रहे सात अभियुक्तों के घर पर इस्तेहार चस्पा किए जाने के बाद उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों को शीध्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

विदित हो कि विगत 02 फरवरी कझ मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म पर तीन युवकों को बर्बरतापूर्ण ढंग से पीटा गया था. जिसमें एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी. जबकि दूसरे युवक की मौत उपचार के क्रम में पटना में हुई. वहीं तीसरा युवक उपचाररत है. वहीं फरार चल रहे सात नामजद अभियुक्तों के घर की कुर्की-जब्ती कर दी गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़