मास्टरमाइंड सहित 30 साइबर अपराधी पहली बार आए गिरफ्त में ; स्पेशल ड्राइव में 6 जिलों से हुई गिरफ्तारी

मास्टरमाइंड सहित 30 साइबर अपराधी पहली बार आए गिरफ्त में ; स्पेशल ड्राइव में 6 जिलों से हुई गिरफ्तारी

PATNA DESK – बिहार में साइबर अपराधियों का तांडव इस कदर बढ़ा हुआ था कि आम आदमी से लेकर खास आदमी तक के खाते से रुपयों की निकासी धड़ल्ले से हो रही थी. जिसमें पुलिस पदाधिकारी से लेकर नेता मंत्री भी शामिल रहे.

जिसको गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस ने 48 घंटे का स्पेशल ड्राइव चलाया और इस स्पेशल ड्राइव में पहली बार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार के 6 जिलों से पुलिस ने 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारी बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज से मास्टरमाइंड सहित 17 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. वही वैशाली जिले से 03, नवगछिया से 02, मोतिहारी से 01, औरंगाबाद से 01, भागलपुर से 02, नालंदा जिले से 02, कैमूर तथा बेतिया से 01-01 साइबर अपराधी पकड़ाए है. इस प्रकार पहली बार लोगों से ठगी में जुटे 30 साइबर अपराधियों की एक साथ गिरफ्तारी हुई है.

इस अभियान में वह शांतिर भी औरंगाबाद से पकड़ा गया जो मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर फेक आईडी बनाकर लोगों को झांसा देता था. उसने इंस्टाग्राम पर सीएमओ का फेक प्रोफाइल बना रखा था. इससे संबंधित मामला वर्ष 2020 में दर्ज किया गया था. ईओयू कघ टीम ने नवादा के स्थानीय पुलिस की टेक्निकल टीम के साथ मिलकर चकवाय में कुख्यात साइबर अपराधी ज्योतिष कुमार के गिरोह के विरुद्ध छापेमारी की. वह गिरोह के 17 साथियों संग अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान में पार्टी करते पकड़ा गया. उनके पास से कस्टमर डाटा बरामद किए है. यह गिरोह मुख्यरूप से फाइनांस कंपनी का प्रतिनिधि बनकर आमलोगों से रुपए फाइनांस कराने के नाम पर ठगी करता था.

सभी जिलों के एसपी एवं आर्थिक अपराध इकाई के संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता

इस बड़े ऑपरेशन में सभी जिलों के एसपी के अलावा आर्थिक अपराध इकाई के 06 डीएसपी, 02 इस्पेक्टर, 01 सब इंस्पेक्टर विभिन्न जिलों में कैंप कर रहे थे. ईओयू और जिलों के द्वारा कुल 19 टीमें बनाई गई थी. जिसमें 50 पुलिस अधिकारी व 200 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था.

Loading

E-paper