Gaya Desk – मुख्यमंत्री गंगा उद्भव परियोजना का कार्य कर रहे एक मजदूर की अचानक मिट्टी धंसने से मौत हो गयी. इस हादसे के बाद मजदूरों में अफ़रातफ़री मच गयी और मजदूरों ने हंगामा शुरु कर दिया. बताया जा रहा है कि गया जिले में इस परियोजना के कार्य में लगा मजदूर विद्या कुमार मिट्टी धंसने से दब गया. हादसे के बाद साथी मजदूरों ने मिट्टी कटाई कर विद्या कुमार की जान बचाने की कोशिश की मगर मौके पर ही मौत हो गयी.
हादसे से गुस्साए मजदूरों ने जमकर बवाल काटा और मुआवजे की मांग की. मृतक मजदूर बेगूसराय जिले के रचियाही गांव का रहने वाला था. सूचना पाकर मोकामा सीओ ग्यानांद ने बवाल काट रहे मजदूरों को शांत कराया. दूसरी ओर मेघा कंपनी ने भी मृतक के परिजन को मुआवजा देने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद मजदूरों ने मृतक का शव प्रशासन को सौंप दिया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
साभार – धीरज गुप्ता