मैट्रिक परीक्षा में छपरा से आदर्श, सिवान से साजिया प्रवीण तो गोपालगंज से अमृता कुमारी ने किया जिला टॉप

मैट्रिक परीक्षा में छपरा से आदर्श, सिवान से साजिया प्रवीण तो गोपालगंज से अमृता कुमारी ने किया जिला टॉप

CHHAPRA DESK – बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते छात्रों की उत्सुकता बढ़ गई. सभी छात्र साइबर कैफे और नेट पर अपना अपना रिजल्ट जानने के लिए उत्सुक दिखे. मैट्रिक की परीक्षा में भी लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है. छपरा से आदर्श कुमार तिवारी तो सिवान से साजिया परवीन तथा गोपालगंज से अमृता कुमारी जिला टॉपर रहे हैं.

छपरा :

सारण जिले के मशरक प्रखंड के बहुआरा गांव निवासी आदर्श कुमार तिवारी ने मैट्रिक में जिला टाॅपर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. एमआरएसडी हाई स्कूल बहुआरा के मेधावी छात्र आदर्श को 473 अंक हासिल किया है. परीक्षा का परिणाम मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. पिता सुनील तिवारी और माता सुनीता देवी सहित पुरा परिवार हर्षित है. परिजनों ने बताया कि आदर्श शुरू से ही काफी परिश्रमी छात्र रहा है. जिसको गुरु के रूप में तेज तर्रार शिक्षक राम ज्ञान सर का मार्ग दर्शन मिला है. वही 471 अंक हासिल कर अनुराग कुमार एवं काजल कुमारी ने दूसरा स्थान बनाया है. जबकि 469 अंक हासिल कर साक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रही है.

सिवान :

सिवान से साजिया प्रवीण ने 471 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर अर्जुन कुमार ने 469 अंक तथा सुधांशु सिंह ने 468 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उनकी सफलता पर उनके माता पिता एवं परिजन सहित शिक्षकों में भी काफी हर्ष है.

गोपालगंज :

सिवान के बाद गोपालगंज से भी छात्रा ने ही जिला टॉप किया है. गोपालगंज जिले से जहां अमृता कुमारी ने 483 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है. वही निक्की कुमारी गुप्ता और संदीप कुमार गुप्ता ने क्रमशः 477 एवं 476 अंक हासिल कर एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा