CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में दो मोबाइल टावर से तीन लाख रुपए का 48 पीस बैट्री चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर निवासी सुनील राय के जमीन में लगे इंडस कंपनी के टावर को अज्ञात चोर निशाना बनाते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए का 24 पीस बैट्री लॉकर का गेट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
उसी रात दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनुर में लगे जी टी एल कंपनी के टावर से भी लगभग डेढ़ लाख रुपए के 24 पीस बैट्री लॉकर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक ही रात में दो अलग अलग जगहों पर चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं. यह चोरी की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही बेतहासा बढ़ती चोरी की घटना से लोग डरे व सहमे हुए हैं.
दोनो चोरी की घटना को लेकर संयुक्त रूप से दोनो टावर के टेक्नीशियन कुमार आलोक व जितेंद्र कुमार दरियापुर थाना पहुंच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है. वही पुलिस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.