GAYA DESK – गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद मोबाइल व बैग झपट कर ट्रेन से कूद कर भाग रहे दो बदमाशों को सेवानिवृत्त आर्मी के जवान ने ट्रेन से कूदकर पकड़ लिया. हालांकि अन्य बदमाश उसका मोबाइल लेकर भाग निकले. जबकि 2 बदमाशों को पकड़ कर बैग बरामद करते हुए उसने उनकी पिटाई कर रेलपुलिस को सौंप दिया. ये सबकुछ तब हुआ जब आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से बदमाश रिटायर्ड सूबेदार का मोबाइल और बैग छीनकर भाग रहे थे.
लेकिन इसी बीच सेना के रिटायर्ड अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए ट्रेन से छलांग लगा दी. जिसके बाद भाग रहे दोनों अपराधियों को अकेले दबोच लिया. दो अपराधियों के पास से वो सामान वापस लेने में कामयाब हो गए. हालांकि बाकी अपराधी मोबाइल लेकर फरार हो गए. लेकिन इसी बीच पकड़े गए दोनों बदमाशों ने कुछ और साथियों को बुला लिया और सेना के रिटायर अफसर से मारपीट करने लगे.
सेना के रिटायर अफसर की जांबाजी
ये सबकुछ अभी चल ही रहा था कि नजदीक की बागेश्वरी गुमटी पर शोर शराबा सुन आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके हमले में घायल रिटायर्ड अधिकारी अशोक कुमार सिंह का इलाज करवाया गया. वहीं मौके पर पुलिस को आते देख बाकी सभी भाग खड़े हुए. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है.
इसके लिए जीआरपीएफ थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी और आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सीआईबी इंस्पेक्टर हरेकृष्ण ठाकुर की जॉइंट टीम काम में लग गई है. घायल रिटायर आर्मी अफसर अशोक कुमार सिंह पटना जिले में पालीगंज के रहने वाले हैं. वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गोमो के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे, उन्हें धनबाद जाना था. इलाज कराने के बाद वो धनबाद के लिए रवाना कर दिए गए.