SIWAN DESK – सिवान पुलिस ने एमएलसी चुनाव में रईस खान के उपर एके-47 से हमला करने के मामले में नामजद कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कोलकाता से की गई है. चवन्नी सिंह उत्तरप्रदेश के मऊ जिला अंतर्गत लखनसी सराय थाना क्षेत्र के नरैबांध निवासी बताया गया है. उसकी गिरफ्तारी मामले में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
एसपी ने बताया कि एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर उस समय जिस हथियार से हमला किया गया था उसकी बरामदगी के लिए गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. विदित हो कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह सीवान में 8 वर्ष पहले भाजपा सांसद के प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की भी गोली मारकर हत्या करने में शामिल था.
वहीं एमएलसी चुनाव के दौरान एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर एके-47 से हमला किया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जबकि तीन लोग गंभीर से घायल हुए थे. उस मामले में रईस खान के द्वारा मो शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब व चवन्नी सिंह के अलावे कई लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
वैसे कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह के पास से पुलिस को कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. वहीं सिवान में अपराध की योजना बनाते अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने 3 अन्य अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 पिस्टल और 6 ज़िंदा गोली बरामद किया गया है.