राजद नेता सुनील राय के अपहरण मामले में तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

राजद नेता सुनील राय के अपहरण मामले में तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बीते 14 मार्च को मुफसिल थाना अंतर्गत बाजार समिति मोहल्ला से सुनिल कुमार राय के अपहरण कांड संख्या-205/23 मामले में पुलिस ने तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधी जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव निवासी गुलाम मुस्तफा उर्फ नवलाख खां बताया गया है.

सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सुनील राय अपहरण कांड के तीसरे अभियुक्त गुलाम मुस्तफा उर्फ नवलाख खां को रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि अबतक इस कांड में कुल 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी जारी है.

उक्त घटना में संलिप्त खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी मो इरफान खां तथा आलमताब खां को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिसमें मोहम्मद इरफान खान को सिवान जिले से तथा अलमताब को पटना जिले से गिरफ्तार किया गया था. मो आलमताब खां वर्तमान में छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत महमुद चौक, दहियांवा मोहल्ला मे रहता था.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़