राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में सारण ने एक गोल्ड व दो सिल्वर समेत जीते 13 मेडल

राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में सारण ने एक गोल्ड व दो सिल्वर समेत जीते 13 मेडल

CHHAPRA DESK – 13-14 मई को पटना सिटी में आयोजित दो दिवसीय 5वीं बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप सह नेशनल सेलेक्शन ट्रॉयल में सारण के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. सारण के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर व 10 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 मेडल जीता. मेडल हासिल करने वालों में छपरा वारियर्स मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी आस्था कुमारी ने कुमिते अंडर 16-17 वर्ष (महिला वर्ग) के 59 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड पर कब्जा जमाया.

वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में रीना कुमारी व जूनियर बालक अंडर 16-17 आयु वर्ग के 50 किग्रा भार वर्ग में रिशुराज गुप्ता ने सिल्वर, सब जूनियर अंडर 12 वर्ष आयु बालक वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग में आर्यन राज सिंह व कृष्णा को ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 14-15 गर्ल्स के 54 किलोग्राम भार वर्ग में रिम्मी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 12 आयु वर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में पीयूष कुमार को ब्रॉन्ज, अंडर 14 आयु वर्ग के +50 किग्रा भार वर्ग में शुभम व आरशु को ब्रॉन्ज, अंडर 12-40 किग्रा भार वर्ग में कृष्णा, प्रकाश को ब्रॉन्ज आकृति ने अपने वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में सफल रहे.

रिशु राज गुप्ता ने कुमिते में जहां सिल्वर मेडल जीता, वहीं काता में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. अपने प्रदर्शन की बदौलत सारण की टीम ओवर ऑल 5वें स्थान पर रही. सारण के खिलाड़ियों के लिए सबसे सुखद अनुभव यह रहा कि समापन समारोह में पहुंचे सारण जिले के निवासी व वर्तमान में बांका जेल अधीक्षक सुजीत कुमार रॉय ने सारण के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करने के साथ ही उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामना दी.

बताते चलें कि सारण जिले की 11 सदस्यीय कराटे टीम कोच सेंसई अनिल कार्की व ऑफिशियल के रूप में बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया. उधर स्टेट लेवल के कराटे प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर जिला संघ के पदाधिकारियों व सीनियर खिलाड़ियों ने शुभकामना दी है. इसके साथ ही एन एस एस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो डॉ वीवी त्रिपाठी, जिला योग संघ के यशपाल सिंह, जिला शतरंज संघ के मनोज कुमार वर्मा संकल्प सहित जिला के अन्य खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है.

Loading

78
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़