राष्ट्रीय आइन बॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा सारण ; 10 राज्यों के प्रतिभागी होगे शामिल

राष्ट्रीय आइन बॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा सारण ; 10 राज्यों के प्रतिभागी होगे शामिल

CHHAPRA DESK – सारण जिले को राष्ट्रीय आइन बॉल प्रतियोगिता का आयोजन की मेजबानी मिली है. जिससे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. आगामी 6 एवं 7 मई को शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा. इस बात की जानकारी सारण जिला आइन बॉल संघ के मुख्य संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि देश के 10 राज्य के आइन बॉल खेल के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ी, टीम कोच, टीम मैनेजर, ऑफिशियल इस राष्ट्रीय खेल में शामिल होगे.

आयोजक संयोजक संजीव चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सारण जिला में तैयारी जोरशोर से चल रही है. आयोजन अध्यक्ष आलोक गुप्ता तथा सचिव प्रकाश कुमार को बनाया गया है, जो संघ के अध्यक्ष और सचिव भी है. आलोक गुप्ता तथा प्रकाश कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय खेल में आने वाले सभी खिलाड़ियों का आवासन की व्यवस्था तथा खेल मैदान बनने का कार्य स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शुरु हो गया है.

वहीं अयोजन सह-संयोजक अमन राज ने बताया कि सारण की धरती पर यह पहली बार राष्ट्रीय आयोजन का होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. जिसको सारण के सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाएगा. आयोजन समिति के संयुक्त सचिव प्रणव व उपाध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि यह खेल लड़के और लड़कियों के द्वारा संयुक्त रूप से खेला जाता है.

एक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 पुरुष तथा 6 महिला होती हैं. प्रत्येक खेल का समय 10 मिनट का होता है. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक ई ललित सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, सुधाकर प्रसाद, डॉ एसके पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक विकाश सिंह, संरक्षक डॉ देव कुमार सिंह, डॉ किरण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

Loading

75
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़