राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 मार्च तक विस्तारित

Chhapra Desk – सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की अंतिम तिथि को 15 मार्च, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक विस्तारित कर दिया गया है. राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ गुणात्मक प्रदर्शन एवं सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने वाले 01 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं 03 उप निर्वाचन पदाधिकारी को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.पूर्व के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्र पदाधिकारी, प्रखड, अनुमंडल व जिला स्तर के पदाधिकारी व कर्मी को निर्वाचन प्रक्रिया पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतिस्पर्धा में पेटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा छात्रों के द्वारा सहभागिता हो. इसे संबंधित सामग्री लिंक पर भेजा जाना है जिससे चुनाव संबंधित जागरुकता को बढ़ाया जा सके एवं इसके रैकिंग का भी पता चल सके. इसके अतिरिक्त पेंटिंग व स्लोगन की समेकित कॉपी को जिला निर्वाचन शाखा में उपलब्ध कराकर संधारित किया जायेगा .


राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में वीडियो व गीत प्रतियोगिता के लिए जिला जनसपर्क पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित जिले के कलाकारों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है. जिला निर्वाचन शाखा द्वारा पेंटिग, वीडियो, गीत, स्लोगन व प्रश्नोत्तरी के लिए प्रतिभागिता के पश्चात सभी कार्यालयो द्वारा उपलब्ध कराई गई इट्री से संबंधित प्रतिवेदन अतिम तिथि 31.03.2022 के पहले आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता के आयोजन के लिए निर्धारित अवधि 25 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक है. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रतियोगिताओ हेतु विभिन्न श्रेणियो तथा पुरस्कारों का निर्धारण किया गया हैं.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़