रिवर क्रूज गंगा विलास सैलानियों को लेकर पहुंचा छपरा ; जिला प्रशासन ने चिरांद पुरातात्विक स्थल का कराया भ्रमण

रिवर क्रूज गंगा विलास सैलानियों को लेकर पहुंचा छपरा ; जिला प्रशासन ने चिरांद पुरातात्विक स्थल का कराया भ्रमण

CHHAPRA DESK – दुनिया का सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास क्रूज अपनी यात्रा के क्रम में 16 जनवरी को सारण जिले के डोरीगंज स्थित गंगा नदी घाट पहुंचा. अपने यात्रा के छठे चरण में गंगा विलास क्रूज बिहार राज्य में गंगा नदी के किनारे के जिले में यथा बक्सर, सारण, पटना, बेगुसराय, मुंगेर एवं भागलपुर में रुकेगा. छपरा जिले के डोरीगंज गंगा नदी घाट पर आज जिला प्रशासन के द्वारा क्रूज से यात्रा करने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया.

 

क्रूज के डोरीगंज घाट पर आगमन के पश्चात क्रूज पर सवार पर्यटकों को चिरांद पुरातत्व स्थल का भ्रमण करवाया गया. क्रूज पर सवार सैनानियों ने जिला प्रशासन के आतिथ्य पर अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. तत्पश्चात क्रूज अपने अगले गंतव्य स्थल पटना के लिए प्रस्थान कर गया. वहीं 16 जनवरी की शाम को क्रूज बिहार की राजधानी में पड़ाव डालेगा. पटना में सैलानी गोलघर, संग्रहालय, पटना साहिब गुरूद्वारा का भ्रमण करेंगे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़